रेल से करें 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, 27 सितंबर को ट्रेन, इन स्टेशनों पर स्टॉपेज, जानें किराया-सुविधाएं

खबरें बिहार की जानकारी

अगर आप रेल यात्रा करते हैं और भारत के अहम तीर्थ स्थानों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बार भारत गौरव यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है. ये यात्रा बिहार से शुरू हो रही है. ट्रेन से कराई जाने वाली इस यात्रा में इसमें शिर्डी के साथ-साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराये जाएंगे.

यह ट्रेन 27 सितंबर को कटिहार से खुलेगी जो पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और मुगलसराय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. भारत यात्रा ट्रेन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर और ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शिर्डी के साईं बाबा का दर्शन, श्री गणेश्वर ज्योतिर्लिंग, एवं नासिक त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग शनि शिंगणापुर मंदिर का दर्शन कराएगी.

तीर्थों का दर्शन कराने के बाद ये रेल 8 अक्टूबर को वापस लौटेगी. यात्रा के लिए स्लीपर क्लास और 3 एसी क्लास रखे गए हैं. स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति को 19980 रुपये देने होंगे जबकि 3एसी के लिए 31850 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.  आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि श्रेणी के हिसाब वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्राम कराया जाएगा, वहीं घूमने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा तमाम सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी. संयुक्त महाप्रबंधक ने यह भी बताया बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कोई भी आदमी बुकिंग कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *