रेल मंत्री ने पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि जनरल इलेक्ट्रिकल्स (जीई) के निवेश से बिहार के मढ़ौरा में बनने वाले डीजल रेल इंजन कारखाना परियोजना को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उसमें दोहरे ईंधन वाले इंजनों या विद्युत इंजनों का निर्माण भी कराया जाएगा।
रेल भवन में प्रेस कांफ्रेंस में गोयल ने कहा कि मढ़ौरा में डीजल रेल इंजन कारखाना लगाया जा रहा है। एक लोकोमोटिव अमेरिका से रवाना हो चुका है जो अगले माह यहां पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रेलवे ने अपने शत प्रतिशत ट्रैक का विद्युतीकरण करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है और इससे देश की अरबों डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि जीई के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक हुई है और कई विकल्प पर बात हुई है। रेल मंत्री ने कहा कि आरपीएफ और टीटीई को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है। इसी के तहत रेल के कोचों में और स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।