rail factory madaura bihar

खुशखबरी: नहीं बंद होगा मढ़ौरा लोको कारखाना- बिहार की जनता को रेल मंत्री का आश्वासन

खबरें बिहार की

रेल मंत्री ने पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि जनरल इलेक्ट्रिकल्स (जीई) के निवेश से बिहार के मढ़ौरा में बनने वाले डीजल रेल इंजन कारखाना परियोजना को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उसमें दोहरे ईंधन वाले इंजनों या विद्युत इंजनों का निर्माण भी कराया जाएगा।

 

रेल भवन में प्रेस कांफ्रेंस में गोयल ने कहा कि मढ़ौरा में डीजल रेल इंजन कारखाना लगाया जा रहा है। एक लोकोमोटिव अमेरिका से रवाना हो चुका है जो अगले माह यहां पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रेलवे ने अपने शत प्रतिशत ट्रैक का विद्युतीकरण करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है और इससे देश की अरबों डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

rail factory madaura bihar

उन्होंने कहा कि जीई के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक हुई है और कई विकल्प पर बात हुई है। रेल मंत्री ने कहा कि आरपीएफ और टीटीई को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है। इसी के तहत रेल के कोचों में और स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *