एशिया की सबसे बड़ी स्लीपर coach factory .
वर्ष 2018 के मार्च तक मधेपुरा में एशिया की सबसे बड़ी स्लीपर coach factory काम करना शुरू कर देगी। रेल मंडल समिति की इस वर्ष की अब तक की दूसरी बैठक मधेपुरा के एक निजी होटल में की गई। बैठक पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आयोजित की गई थी।
इस ‘मिनी संसद’ में मंडल क्षेत्र के 21 सांसदों में से 12 ने भाग लिया। सांसद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की रेल संबंधी समस्याओं को अध्यक्ष के माध्यम से रेल अधिकारियों के सामने रखी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ ‘पप्पू यादव’ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वर्ष 2018 के मार्च तक मधेपुरा में एशिया की सबसे बड़ी स्लीपर coach factory काम करना शुरू कर देगी।
इसके लिए सरकार की ओर से 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए मंडल प्रशासन न सिर्फ मधेपुरा-पूर्णिया कोर्ट लाइन को जल्द इलेक्ट्रिक करें बल्कि मधेपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म का ऊंचीकरण भी करें।
डीआरएम आरके जैन व एडीआरएम आरके पांडेय ने मंडल की विशेषताओं व उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।