पटना के पीपापुल पर रेडियम लाइट लगाया जा रहा है ताकि शाम के वक्त वाहनों के परिचालन में चालकों को असुविधा न हो।
ताकि गांधी सेतु से वाहनों का दबाव करने के लिए प्रशासन पीपा पुल पर रात में भी परिचालन शुरू करने की कोशिश में जुटी है। निर्माण कंपनी अभियंता की टीम अन्य संसाधनों को लेकर तैयार है लेकिन वाहनों के दबाव की वजह से सेतु का जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।
पटना वैशाली प्रशासन के लिए सेतु पर वन-वे ट्रैफिक करना बहुत बड़ी चुनौती है। गायघाट से वैशाली के लिए दोनों ओर से पीपा चालू होने के बाद ही गांधी सेतु पर काम शुरू कराने की तैयारी चल रही है।
फिलहाल पीपा पुल की जो एक लेन चालू है उसपर छह बजे से परिचालन शुरू होता है और शाम छह बजे के बाद आवागमन बंद कर दिया जाता है। साथ ही गायघाट की ओर से दूसरी लेन का निर्माण कार्य भी चल रहा है।