बिहार में सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए बिहार सरकार एक नई योजना लेकर आई है. सरकार ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को फसल के बीज पर 75% छूट देने का फैसला किया है.बता दें कि बिहार सरकार ने सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्जी विकास योजना शुरू की है. इसके तहत न्यूनतम 75% अनुदान पर किसानो को बीज दिया जाएगा. उद्यान विभाग, सब्जी विकास योजना के तहत भंडार निर्माण, आलू, प्याज और साग-सब्जी बीज के लिए 75 प्रतिशत सहायता अनुदान दे रही है.इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.
जिले में सामान्य फसल के अलावा अन्य फसल की खेती को बढ़ावा देने को लेकर सरकार विभिन्न कृषि संबंधित योजना को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. उद्यानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है. उद्यान विभाग द्वारा प्याज के रेड थ्री व रेड फोर वेरायटी की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना के तहत चयनित किसानों को रेड थ्री व रेड फोर प्याज का बीज उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर में प्याज की खेती के लिए योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा.
जिले के लिए 300 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित
जिले में रबी और गरमा प्याज की खेती लगभग 1625 हेक्टेयर में किसानों द्वारा की जाती है. किसान अपने स्तर से बीज लेकर इसकी खेती करते थे. इसकी खेती में किसानों को अधिक फायदा होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से किसान प्याज की खेती का रकवा बढा रहे थे. इस संबंध में गया जिला उद्यान निदेशक तब्बसुम परवीन बताती हैं कि प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहली बार जिले के लिए 300 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. योजना के तहत रेड थ्री व रेड फोर वेरायटी के प्याज की खेती करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. उद्यान विभाग के वेबसाइट पर किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.