पूर्णिया में कलयुगी मां ने अपने ही कोख का किया कत्ल, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

खबरें बिहार की जानकारी

कहते हैं पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं होती. लेकिन पूर्णिया में एक कलयुगी मां ने अपने ही दूधमुंहे पुत्र की हत्या कर मां शब्द को कलंकित करने का काम किया है. घटना भवानीपुर थाना के बलिया ओपी क्षेत्र के त्रिलोकी टोला की बताई जा रही है.

घटना के बाद मृतक बच्चे की दादी रूबी देवी और स्थानीय लोगों ने कहा कि अवैध संबंध और काला जादू सीखने के चक्कर में महिला निशा ने अपने ही 3 साल के बेटे आनंद उर्फ युवराज की गला घोटकर हत्या कर दी और रात के अंधेरे में बच्चा के शव को कंधा पर लेकर हाथ में खंती लेकर वह बहियार में शव दफनाने जा रही थी. तभी ग्रामीणों की नजर रात के अंधेरे में महिला पर पड़ गई.

ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहकर जब खदेड़ा तो निशा बच्चे को लेकर अपने घर में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. सूचना मिलते ही बच्चे की दादी रूबी देवी और सैंकड़ों ग्रामीण घर पर पहुंचे, जहां जबरन दरवाजा तोड़कर खोल गया तो लोगों ने देखा कि बच्चा नीचे मरा पड़ा है और उसकी मां निशा घड़ियाली आंसू बहा रही है. लोगों ने कहा कि उसकी मां ने ही काला जादू सीखने के चक्कर में गला दबाकर अपने बेटे की हत्या कर दी है. लोग बच्चा को  जिंदा करने की जिद कर रहे है.

वहीं सूचना मिलते ही बलिया ओपी के थाना प्रभारी सदानंद शाह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है . सदानंद शाह ने कहा कि मृतक की दादी रूबी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. और आरोपी मां निशा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि 2018 ईस्वी में रजनीश कुंवर की शादी निशा के साथ हुई थी. डेढ़ साल के बाद उसे एक बेटा हुआ था.इस बीच निशा का किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध हो गया था.

वह अपने पति को देखना नहीं चाहती थी  जिस कारण उसका पति दूसरे राज्य में कमाने चला गया था. इधर शांति देवी घर में दूसरे के साथ रह रही थी. जिसका भयानक परिणाम अपने ही पुत्र की गला घोटकर उसने हत्या कर दी. हालांकि पुलिस सारी बिंदुओं पर जांच कर रही है . देखना है कि इस मामले में क्या सच्चाई सामने आती है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *