पूर्णिया में बनी बांस की राखियां इस रक्षाबंधन को बनाएंगी खास, दिल्ली तक डिमांड

खबरें बिहार की जानकारी

आजकल बदलते जमाने के अनुसार चीजों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. अब बाजारों में इको फ्रेंडली राखी मिलने लगी है. गोबर सहित अन्य चीजों से तैयार राखी के बाद अब बाजार में बांस की बनी राखियां मिल रही हैं, जो डिजाइन और लुक्स के मामले में काफी अच्छी हैं. इसको युवा उद्यमी बंबू आर्ट के सत्यम सुंदरम ने बनाया है. इसको वह पिछले एक माह से तैयार करने में लगे हुए थे.

सत्यम ने कहा कि वह अपने बंबू आर्ट के जरिए इको फ्रेंडली राखी पहली बार बना रहे हैं,  जिसे बनाकर उन्हें काफी खुशी है. इस बांस की राखी को तैयार करने में एक महीने से सभी कर्मी लगे हुए हैं. बंबू आर्ट की बनी राखी पर अलग-अलग तरह के चित्र दिखाए गए हैं, जिसमें कई राखियों पर गणपति के चित्र मौजूद हैं. अच्छे बड़े कार्टून के साथ स्वास्तिक, हैप्पी रक्षाबंधन, भाई बहन सहित अन्य चीजों को राखियों पर दर्शाया गया है

डिजाइन देखकर बच्चे एवं बड़े आकर्षित हो जाते हैं. कहा कि बाजारों में इस बांस की बनी राखी की कीमत की बात अगर करें तो 30 से लेकर 70 रुपए तक है. इसके अलावा अलग-अलग डिजाइन के अलग-अलग रेट्स लिए जाते हैं. उनकी बांस की बनी राखी की डिमांड पटना, दिल्ली सहित अन्य जगहों से भी आ रही है.

बम्बू आर्ट के डिजाइन मेकर ने कहा
वहीं बंबू आर्ट की डिजाइन क्रिएटर लक्षिता झा एवं रानी गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह राखियां बनाने के लिए एक महीने से तैयारी कर रही है. 10 कामगारों के सहारे राखी बनाई जा रही है. कहते हैं कि राखी ईको फ्रेंडली बनाई गई है. साथ ही साथ बहुत कम और हल्की वजन की राखी है. जिसमें अलग-अलग तरह के कार्टून और अलग-अलग चरित्र चित्रण को दर्शाया गया है. कहा कि उनकी राखी की डिमांड पटना और दिल्ली तक हो रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *