पूर्णिया में अब घर बैठे होगा रक्तदान! जल्द शुरू होने वाली है ये नई व्यवस्था

खबरें बिहार की जानकारी

अब ब्लड डोनेशन के लिए आपको इधर-उधर नहीं जाना होगा. अब आप घर बैठे ही रक्तदान कर सकते हैं. इसके लिएइंडियन रेडक्रॉस सोसायटी पूर्णिया ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कलेक्शन वैन की शुरूआत की है. जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाताओं की सुविधाओं के लिए एक अत्याधुनिक बस रेडक्रॉस के द्वारा सौगात में दी गई है. जिला मुख्यालय आने के बाद समाहरणालय परिसर में पूर्णिया में जिलाधिकारी कुंदन कुमार और सिविल सर्जन डॉ.अभय प्रकाश चौधरी निरीक्षण के बाद बताया की यह बहुत जल्द लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा.

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि इस वैन की खासियत है कि यहां एक साथ तीन लोग आराम से रक्तदान कर सकते हैं. जिससे किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसमें रक्तदाताओं के लिए आरामदायक चार सीटें, रक्तदान के बाद उसको सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोवेव और कोल्ड स्टोरेज सिस्टम, खून जांच के लिए अत्याधुनिक लैब की सुविधा, आवश्यकता के अनुसार वैन के अंदर का तापमान नियंत्रण, वॉकी टॉकी और एनाउंसमेंट उपकरण के साथ ही पर्याप्त क्षमता के अनुसार एक जेनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध है.

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर करने में होगी सहूलियत
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली के द्वारा जिले को मिली रक्तदान वैन का अवलोकन करने के बाद कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल ब्लड वैन सौगात दी है, ताकि रेडक्रॉस को रक्तदान शिविर के आयोजनों में परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े. अभी इसका परिवहन विभाग से पंजीकरण नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही वाहन का पंजीकरण करवाने के लिए सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी को दिशा निर्देश दिया गया है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है वैन
सिविल सर्जन डॉ.अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी नई दिल्ली के द्वारा जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी को क्लेक्शन वैन सौगात में मिली है. यह स्थानीय जिले के किसी भी प्रखंड क्षेत्र में जाने के लिए उपयोगी है. इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित करने के दौरान सुगमतापूर्वक रक्त संग्रहण का कार्य कर सकती है. यह वैन पूर्णतया वातानुकूलित है. इसमें दो लैब टेक्नीशियन एवं एक चिकित्सक की व्यवस्था स्थानीय इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा की गयी है. इस कलेक्शन वैन से जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी आसानी से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *