बिहार के पूर्णिया जिले में फुटबॉल का महाकुंभ होने वाला है. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल की टीम इसमें शामिल होगी. पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के तत्वाधान में पूर्णिया के झील टोला बाघमारा फुटबॉल मैदान में 40वां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. एक 1 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी.
पूर्णिया प्रमंडल के आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उरांव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्णिया के झील टोला के बाघमारा मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाना है. इसकी शुरुआत 1 अगस्त से की जाएगी. पहला मैच यूनाइटेड ब्रदर्स पूर्णिया और एसटी क्लब गरवा बतना के बीच खेला जायेगा. इस आयोजन में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें झारखंड, बंगाल और बिहार के ही अन्य जिलों से टीम शामिल है. इस टूर्नामेंट में नेपाल की भी टीम भाग लेगी. उन्होंने कहा 15 अगस्त को टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच कराया जाएगा. इस दिन अन्य संस्कृति कार्यक्रम के साथ बच्चों में क्विज प्रतियोगिता भी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय इस फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बालिका वर्ग के लिए हॉकी मैच भी कराया जायेगा.
अध्यक्ष वीरेंद्र उरांव ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31,000 रुपया नगद के साथ ड्रेस, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं, उपविजेता टीम को 25,000 रुपया नगद के साथ ड्रेस, शील्ड, और मेडल से सम्मानित किया जायेगा.
हर साल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि आदिवासी समाज के युवाओं एवं अन्य युवाओं को खेल-कूद का मौका मिले..वो खेलों के माध्यम से अपनी शरीरिक दक्षता जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में स्पोर्ट्स कोटा के जरिए रोजगार भी पा सकते हैं. एक अगस्त से झील टोला के फुटबॉल मैदान पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है.