पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर बोले पप्‍पू यादव, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का इलाज जरूरी

खबरें बिहार की जानकारी

 पंजाब में लोकप्रिय गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के मसले पर बिहार से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्‍पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पप्‍पू यादव ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया है। पप्‍पू यादव ने कहा कि इन दोनों का इलाज जनता करेगी। जाप सुप्रीमो ने कहा कि दोनों आप नेताओं पर मूसेवाला की हत्‍या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सुरक्षा पूरी तरह वापस ले लेनी चाहिए, तभी जनता इन दोनों का सड़कों पर इलाज करेगी।

कांग्रेस के नजदीक है पप्‍पू यादव की राजनीति

पप्‍पू यादव की पत्‍नी रंजीत रंजन कांग्रेस से सांसद हैं। उन्‍हें कांग्रेस ने फिर से राज्‍य सभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवार बनाया है। पप्‍पू यादव चुनावी अखाड़े में फिलहाल तो अकेले ही उतरते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रति उनका साफ्ट कार्नर जगजाहिर है। पप्‍पू यादव अक्‍सर कांग्रेस से जुड़े मसलों पर बयान देते रहे हैं। यह बताना इसलिए जरूरी है कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर बिहार के दूसरे राजनीतिक दलों से किसी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है। बिहार कांग्रेस के नेताओं ने जरूर इस मसले पर बयान दिया है, लेकिन उनकी भाषा भी पप्‍पू यादव के जैसी आक्रामक नहीं है।

बिहार कांग्रेस के अध्‍यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के केवल एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या कर दी गई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष और विधायक अजीत शर्मा ने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर केवल दुख जताया। उन्‍होंने कहा कि इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने राजनीतिक तौर पर चर्चा हासिल करने के लिए सीमावर्ती राज्‍य के बड़े नेता की सुरक्षा हटाना आप सरकार का गलत फैसला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *