पंजाब में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर उतरे किसान, बठिंडा में रोकी ट्रेन; पुलिसबल तैनात

जानकारी राष्ट्रीय खबरें

पंजाब में आज किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पंजाब में किसान संगठन आज एक बार फिर से रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। पंजाब सरकार से नाराजगी जताते हुए मंगलवार को किसान शहर के रेलवे स्टेशनों पर आना शुरू हो गए हैं। प्रदेश में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन के चलते शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर पंजाब पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

 

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर तैनात पंजाब पुलिस के अधिकारी व जवान मोर्चा संभाल चुके हैं।

बापू सूरत सिंह फिर करेंगे भूख हड़ताल

पंजाब में किसान मोर्चा भगवंत मान सरकार से खफा है। अपनी मांगों को लेकर आज मंगलवार को 91 वर्षीय बापू सूरत सिंह आज से फिर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

चंद दिनों पहले दबाव डालकर उन्होंने डीएमसी अस्पताल से छुट्टी ली थी। अब एक बार फिर से वह भूख हड़ताल करने के लिए पहुंच गए हैं। बता दें कि वर्षीय बापू सूरत सिंह ने जेलों में बंद सिंहों की रिहाई को लेकर पहले भी भूख हड़ताल की थी।

अमृतसर में जमा हुए किसान

जम्हूरि किसान सभा की अगुवाई में विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के नेता अमृतसर रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे। धरना 4 बजे तक चलेगा । केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की फसल पर कट लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग किसान कर रहे हैं। किसानों के धरने को लेकर पुलिस ने भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं और आला पुलिस अधिकारी किसान नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।

बठिंडा में रोकी ट्रेन

रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने बठिंडा रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया। बठिंडा में किसानों ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। बठिंडा में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना लगाने के बाद ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया।

ये है किसानों की मांग

किसान नेताओं ने मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर लगाई गई कटौती को खत्म किया जाए। क्षतिग्रस्त फसल पर 75 से 100 प्रतिशत तक 50 हजार और क्षतिग्रस्त फसल पर 33 से 75 प्रतिशत तक 25 हजार रुपये दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *