पल्स पोलियो अभियान के साथ चलेगा कोरोना टीकाकरण, केस बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग की पहल

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार में 19 से 23 जून तक पल्स पोलियो टीकाकरण के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान का संचालन किया जाएगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व से निर्धारित पल्स पोलियो के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान भी संचालित करने पर बल दिया है।

सूत्रों ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण की टीम के साथ ही कोरोना टीकाकरण की टीम घर-घर जाकर दस्तक देगी और कोविड टीके से वंचित लोगों को टीका देगी। इसके लिए राज्य में करीब सात हजार से अधिक टीकाकरण टीम को तैनात किया गया है। सभी जिलों के सिविल सर्जनों को पल्स पोलियो टीकाकरण के अतिरिक्त कोविड टीकाकरण को भी प्रमुखता देने को कहा गया है। इसके लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (पीएचसी) स्तर पर टीकाकरण टीम का गठन किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के तहत दूसरे डोज से वंचितों को टीका देने का लक्ष्य किया गया है। साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों को भी प्रमुखता दी जाएगी। हालांकि, साथ ही कोविड टीकाकरण के तहत सभी वंचितों को टीका दिया जाएगा।

13.37 करोड़ कोरोना टीका लग चुका है

कोविन पोर्टल के अनुसार रविवार तक राज्य में 13 करोड़ 37 लाख 66 हजार 566 कोरोना टीकें की खुराक दी जा चुकी है। इनमें कोरोना टीके की पहली खुराक 7 करोड़ 09 लाख 13 हजार 721, कोरोना टीके की दूसरी खुराक 6 करोड़ 06 लाख 22 हजार 055 शामिल हैं। इनके अतिरिक्त राज्य में अबतक कोरोना टीके का 22 लाख 30 हजार 790 बूस्टर डोज दिया जा चुका है। रविवार को भी राज्य में 1542 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया।

उम्रवार टीकाकरण की संख्या

उम्र टीका दिया गया

12-14 43,18,978

15-17 94,59,736

18-44 7,67,24,935

45-60 2,41,83,387

60 से अधिक 1,82,16,912

7000 से अधिक टीकाकरण टीम राज्यभर में तैनात किये गये

अबतक कुल टीकाकरण

पहली खुराक 7,09,13,721

दूसरी खुराक 6,06,22,055

बूस्टर डोज 22,30,790

कुल 133766566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *