पटना: बिहार के लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर पटना के कुछ युवा घाटों की सफ़ाई करने मैदान में उतर चुके हैं. हिंदुस्तान के द्वारा चलाये जा रहे स्वछता अभियान कार्यक्रम में मिलाप फाउंडेशन की पटना टीम ने अपनी श्रद्धा दिखाते हुए पूरे जोर शोर से घाट की सफ़ाई की.
मिलाप फाउंडेशन के करीब दो दर्जन वॉलंटियर ने मानव श्रृंखला बनाकर घाट के ऊपर तक बाल्टी से पानी पहुँचाकर घाट की सफ़ाई की. मिलाप फाउंडेशन की टीम में ज़्यादातर पटना विश्वविद्यालय के छात्र थे. स्वछता अभियान के तहत घाट सफ़ाई में मिलाप पटना के समन्वयक राजेश रंजन, रूपांशु कुमारी, रुचि कुमारी, गौतम, राहुल, प्रणय, निखिल, अमित, शिल्पी, रचना, प्रशांत रॉय एवं अन्य वॉलंटियर ने भाग लिया.
मिलाप के सदस्य प्रशांत रॉय ने कहा कि हमारा स्वछता अभियान पटना के गंगा घाटों पर लगातार चलता रहेगा और आम लोगों को मिलाप टीम के वॉलंटियर्स पोस्टर बैनर के माध्यम से गंगा में पॉलीथिन कचरा न फेंकने की अपील करते हुए जागरूकता अभियान आगे भी चलाते रहेगी.