बेउर समेत पटना के छह जेलों में बंद कुख्यात दूसरे जिलों में होंगे शिफ्ट, मुलाकात करने आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से पूरी नजर रखी जाएगी

खबरें बिहार की

पटना के जेलों में कई कुख्यात अपराधकर्मी बंद हैं. जो जेलों में रहते हुए अपराध करवा रहे हैं. बेउर समेत पटना जिले के छह जेलों में बंद कुख्यातों, हार्डकोर नक्सलियों व संगीन जुर्म में बंद अपराधियों को अन्य जिलों के जेलों में भेजने का आदेश आ गया है. सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार सिंह को बेउर, फुलवारीशरीफ, बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर व पटना सिटी जेलों में बंद इन कुख्यातों की सूची 8 अगस्त तक बना कर पूरी रिपोर्ट देने को कहा था. आज लिस्ट मिलने के बाद करीब 50 कुख्यातों को भागलपुर, बक्सर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर व राज्य के अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

बता दें कि ये अपराधी जेल में बंद रहकर भी अपने गुर्गों से हत्या, अपहरण, रंगदारी की मांग कर रहे हैं. दूसरे जेल में शिफ्ट होने वालों को पेशी के लिए पटना आने की जरूरत नहीं होगी. वहीं से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उनकी पेशी होगी. इन 44 अपराधियों की सूचि में पहले नंबर पर कुख्यात अपराधी बिन्दू सिंह है. अजय कानू, रीत लाल यादव, दुर्गेश शर्मा, पंकज शर्मा, सोनू सिंह, सिकंदर राय, अमित कुमार, विक्की मोबाइल, बबलू गोप मुख्य हैं.

सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर

दूसरे जेल में शिफ्ट होने के बाद उनसे मुलाकात करने आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से पूरी नजर रखी जाएगी. मुलाकात के दौरान ये क्या बात करते हैं, मिलने आने वालों का क्या आपराधिक रिकॉर्ड है, इन सारी बातों की जानकारी ली जाएगी. दूसरे जेल में शिफ्ट होने वाले कुख्यातों को पेशी के लिए पटना आने की जरूरत नहीं होगी. वे जिन जेलों में रहेंगे वहीं से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उनकी पेशी होगी.

बेउर जेल में बंद हैं ये बड़े अपराधी

बिंदु सिंह, रीतलाल यादव, दुर्गेश शर्मा, रंजीत चौधरी, नागा सिंह, नीरज सिंह, पंकज शर्मा, महेश गोप, सुनील राय, अजय कानू, मणि यादव, विक्की मोबाइल, अमित कुमार, श्याम बहादुर, कुंदन सिंह, विक्की सिंह, सुजीत कुमार, सिकंदर राय के अलावा गांधी मैदान और बोधगया ब्लास्ट के आतंकी.

यहां देखें पूरी लिस्ट-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *