शादी के बंधन में बंधे तेजप्रताप और ऐश्वर्या, सात फेरे ले खाई साथ जीने-मरने की कसम

राजनीति

पटना: बिहार के दो बड़े सियासी घरानों के बीच अब रिश्तेदारी हो गई है। लालू के बड़े बटे तेजप्रताप यादव और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हो गई। पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद के घर शादी की रस्म पूरी रात चली।

जयमाला और बाराती के स्वागत की व्यवस्था पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में की गई थी। जयमाला कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव, श्याम रजक समेत कई हस्तियां पहुंची थी। इन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

समारोह स्थल में दूर बैठे समर्थकों के लिए जयमाल देखने के लिए स्क्रीन लगाया गया था। जिसमें समर्थक हर रस्म को बड़े ही ध्यान से देख रहे थे। ऐश्वर्या पालकीनुमा रथ पर सवार होकर जयमाल के स्टेज तक आयी। इस दौरान समर्थक स्क्रीन से ही फोटो लेने में व्यस्त दिखे।

तेजप्रताप के बारात के लिए 25 बैंड आए थे। सभी पटना सिटी, आरा, लोहरदगा और मुजफ्फरपुर के थे। प्रत्येक बैंड में 50 कलाकार और डेढ़ सौ घोड़े दिखे साथ ही पांच हाथी और पांच ऊंट भी नजर आए।

Source: etv bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *