राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज जन्मदिन है। राष्ट्रपति इस वर्ष 72 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं। इनमें अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने से लेकर सरल व्यवहार और कार्य करने की शैली तक प्रशंसा की है।
उन्होंने लिखा- राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें अपने देश की सेवा के लिए लंबी और स्वास्थ्य आयु प्रदान करे। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा- जबसे उनका कार्यकाल शुरू हुआ राष्ट्रपति जी ने अपने सरल और दयालु स्वाभाव से स्वयं को भारत के लोगों का लाडला बना लिया है। मोदी ने लिखा- मैंने हमेशा देखा है कि राष्ट्रपति जी 125 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील है, खासकर गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए।
रामनाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला (वर्तमान में कानपुर देहात जिला) की तहसील डेरापुर, कानपुर देहात के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था। कोविन्द का सम्बन्ध कोरी (कोली) जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। वकालत की उपाधि लेने के पश्चात उन्होने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। 8 अगस्त 2015 को बिहार के राज्यपाल के पद पर उनकी नियुक्ति हुई। उन्होनें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा भी तीसरे प्रयास में ही पास कर ली थी।