राष्ट्रपति होंगे चम्पारण शताब्दी में शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

खबरें बिहार की

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में बताया गया कि जोन के अन्य जिलों के 20 पुलिस अधिकारी और चार डीएसपी भी तैनात होंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। रूट डायवर्जन भी तय किया गया। कार्यक्रम स्थल के आसपास के होटल से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *