विदेशों में फंसे बिहार के लोगों को देश लाने की तैयारी, 11 मई को आएगी पहली फ्लाइट

खबरें बिहार की

विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की देश वापस लाने की तैयारी चल रही है। एयर इंडिया के विमान से 12 देशों में फंसे भारतीय नागरिक अपने वतन को लौटेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर देशों में लॉक डाउन है। जिसके कारण विमानों की आवाजाही बंद है। इस बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को अपने देश में लाने के लिए भारत सरकार ने तैयारी की है।

गया एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 14 हजार से ज्यादा नागरिक विदेशों में फंसे हैं। 11 मई को एयर इंडिया की पहली फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर लेकर आएगी। गया एयरपोर्ट पर 8 हजार नागरिकों को लाने की तैयारी है। उन नागरिकों की जांच की जाएगी। जिनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया जाएगा। उन्हें आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और भारत पहुंचने पर भी उनकी जांच की जाएगी। यहां 14 दिन क्वारंटीन में रखा जाएगा। इसके लिए यात्रियों को भुगतान भी करना होगा। इसके लेकर प्रशासन और गया एयरपोर्ट ऑथिरिटी तैयारी में जुट गई है। विदेशों से आये नागरिकों को बोधगया के विभिन्न होटलों में रखने की तैयारी भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार नागरिकों को एक सप्ताह में लाया जाएगा।


आज नहीं आएगी भिमानी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
हरियाणा के भिवानी स्टेशन से श्रमिकों को लेकर 8 मई को गया जंक्शन आने वाली श्रमिक स्पेशल शुक्रवार को नहीं आएगी। हरियाणा क्षेत्र में गया सहित आसपास के जिले के  रहने वाले करीब 12  सौ श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन आने   वाली थी। लेकिन किसी कारण  यह ट्रेन भिवानी से गया नहीं आएगी। इसकी पुष्टि मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) रंजीत कुमार ने किया।

Sources:-Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *