पटना में गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में देश-विदेश के करीब दो लाख श्रद्धालुओं के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
कंगन घाट और बाइपास में टेंट सिटी का निर्माण होगा। 10 जगहों पर लंगर की व्यवस्था होगी। बाइपास, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से लेकर कंगन घाट तक एलईडी रंगीन लाइट से सजाया जाएगा। पटना साहिब से दानापुर स्थित हांडी घाट के लिए बसें भी चलेंगी। वे लोग जो प्रकाश पर्व में शामिल नहीं हुए थे, वे इसबार आने के लिए ज्यादा उत्साहित हैं।
अमेरिका और लंदन से पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और अन्य दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु आएंगे।
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी बनेगी। इसके लिए जगह का चयन हो गया है। कंगन घाट के सौंदर्यीकरण का काम चल रही है। श्रद्धालुओं को लिए छोटे-बड़े वाहन की सुविधा होगी। श्रद्धालुओं को हर संभव बेहतर सुविधा दी जाएगी।