पटना जिला प्रशासन गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन को यादगार बनाने में जुट गया है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इसका मुख्य समारोह 23,24 और 25 सितंबर को होना है।
इसके लिए डीएम कुछ दिन पहले ही प्रकाश पर्व समापन स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। जिसके बाद से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। गुरुद्वारे तक पहुंचने वाली सड़कों को जगमग करने के लिए प्रशासन जुट गया है। जिससे देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। प्रकाश पर्व के लिए 70 एकड़ भूमि चिह्न्ति की गई है।
इसमें 50 एकड़ जमीन पर टेंट सिटी और 20 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। टेंट सिटी में तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कंगनघाट पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी टेंट सिटी बनेगा। वैशाली जिला प्रशासन से यथाशीघ्र यहां जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।
समापन समारोह की तैयारी को लेकर 31 अगस्त को पटना साहिब गुरुद्वारा में संगत के साथ बैठक होगी। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से समापन समारोह की विस्तृत योजना तैयार करने का अनुरोध किया गया है।