PPU में PG के लिए कल से होंगे ऑन स्पॉट एडमिशन, MBA में इस दिन होगा नामाकंन, देखें पूरा शेड्यूल

जानकारी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब पीजी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. PG रेगुलर और व्यावसायिक कोर्स में सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए स्पॉट राउंड की घोषणा कर दी गई है. छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. एके नाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 20 और 21 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल से ऑफर लेकर डाउनलोड कर संबंधित पीजी विभाग या कालेजों में जमा कराएंगे. इसके साथ ही एमबीए में नामांकन के लिए स्पाॅट राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत अभ्यर्थी कॉलेजों में 22 अगस्त तक आफर लेटर डाउनलोड कर जमा करेंगे.

किसी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी त्रुटि के कारण नामांकन नहीं हो सका है या नामांकन छूट गया हो, रद्द हो गया हो, वैसे अभ्यर्थी नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जाति, विषय-विषय वार, अंक आदि में किसी प्रकार की गलती या त्रुटि को अपने यूजर आइडी और पासवर्ड की मदद से सुधार कर सकते हैं. पीजी विभाग या कॉलेज की ओर से 22 अगस्त को मेधा सूची अपने नोटिस बोर्ड पर चिपका कर नामांकन प्रक्रिया शुरू करेंगे. यदि रिक्तियां बची तो 23 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर नामांकन वैलीडेट कर विवि को सूचित करेंगे. प्रो. नाग ने बताया कि पीजी में 11 हजार से अधिक सीटों में 8200 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन हो चुके हैं. सेल्फ फाइनेंस कोर्स के 1310 में से पांच सौ से अधिक का नामांकन हो चुके हैं

छात्र कल्याण संकाय प्रो. एके नाग ने बताया कि एमबीए में नामांकन के लिए स्पाॅट राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत अभ्यर्थी कॉलेजों में 22 अगस्त तक ऑफर लेटर डाउनलोड कर जमा कराएंगे. इसके बाद 23 अगस्त को सूची नोटिस बोर्ड पर जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कॉलेजों की ओर से हुए नामांकन को 25 अगस्त तक वैलीडेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज एमबीए नामांकन में सीमैट, मैट, कैट, जीमैट उत्तीर्ण छात्र को जीडी और पीआइ में शामिल छात्रों को मेधा सूची में प्राथमिकता देंगे. इसके बाद भी सीट खाली रह जाती है तो सामान्य स्नातक अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *