आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जहां पर भक्तों की भक्ति और चमत्कार का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
यह मंदिर है देवी शीतला का और यहां पर आप अपनी आंखों से चमत्कार को घटित होते देख सकते हो। इस मंदिर में एक आधा फीट गहरा और लगभग इतना ही चौड़ा एक घड़ा है और इस घड़े की खासियत यह है कि इसमें आप कितना भी पानी डालें यह घड़ा कभी नहीं भरता है।
माता शीतला का यह चमत्कारी मंदिर राजस्थान के पाली जिले में है।