बिहार की सियासत चुनावी मोड में आ चुकी है. तमाम राजनीतिक दल चुनावी जीत के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. तो राजद ने भी जीत के लिए कमर कस ली है. एनडीए के खिलाफ माहौल बनाने के लिए आगामी 28 जुलाई को साइकिल यात्रा निकालने जा रही है. ये साइकिल यात्रा बिहार में हत्या, गैंगरेप, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ हो रहा है. साइकिल यात्रा की शुरुआत बिहार के गया से तेजस्वी यादव करेंगे. ये यात्रा कई चरणों में की जाएगी.
आज मंगलवार को राजद की ओर से तेजस्वी यादव की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार यात्रा की शुरुआत शनिवार 28 जुलाई को गया के महाबोधि मंदिर से होगी. महाबोधि मंदिर के बाद गांधी मूर्ति और गया समाहरणालय के पास स्थित आंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत होगी
आगे देखें पूरा कार्यक्रम…
राजद ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. करीब 115 किलोमीटर इस यात्रा को सफल बनाने के बाद राजद के पटना, जहानाबाद और गया जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक हो रही है. युवा राजद की मानें, तो गैंगरेप और राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ बुद्ध की धरती गया से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ साइकिल मार्च ऐतिहासिक होगी.