Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी राज्य में सियासी पारा हाई है। खुद को पीएम मोदी का ‘हनुमान’ बताने वाले लोजपा सासंद चिराग पासवान ने आज बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद विधायक तेजस्वी यादव से आज मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से ही कयास लगाने जाने लगे हैं कि दोनों नेता आगामी चुनावों में एक साथ दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा है कि वो अपने पिता की पहली पुण्यतिथि का न्यौता देने के लिए उनके आवास पर आए थे।
पटना में तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि मैं ‘तेजस्वी यादव से मिला। मैं उन्हें 12 सितंबर को होने वाली अपने पिता की ‘बरखी'( पहली पुण्यतिथि) में आमंत्रित करने के लिए आया था। मैं कल दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से भी मिलूंगा। मेरा उद्देश्य उन सभी को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित करना है जिन्होंने उनके साथ काम किया है। मुझे सीएम से भी मिलने की उम्मीद है।’
वहीं तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान से मुलाकात के बाद कहा कि चिराग भाई मुझसे मिलने आए थे। दोनों परिवारों का पुराना रिश्ता है। हमने वही कहा जो हम कहना चाहते थे। लालू जी ने जो कहा था उसके बाद हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों चिराग पासवान एनडीए से नाराज चल रहे हैं, क्योंकि उनके विरोध के बाद भी उनके चाचा पारस पासवान को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है। इस घटना के बाद से ही चिराग पासवान का राज्य की प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ झुकाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं राजद की तरफ से चिराग के लिए प्रेम जगा हुआ है। इस बात का अंदाज लालू यादव के बयान से ही लगाया जा सकता है। हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि वो ‘चिराग और तेजस्वी को एक साथ देखना’ चाहते हैं।