PATNA… पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला बच्चों की जान बचाने के लिए बम लेकर जंगलों में भागता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस वाले के इस हौसले ने 400 से ज्यादा बच्चों की जान बचा ली है और पूरा देश इस पुलिसवाले को सलाम कर रहा रहा है। मामला मध्य प्रदेश का है।
जो पुलिसवाला हाथ में संदिग्ध सामान लेकर भाग रहा है उनका नाम हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल है। बताया जा रहा है कि वह अपने हाथों में करीब 10 किलो का बम उठाकर बच्चों से दूर ले गए। अभिषेक बम को बच्चों से करीब 1 किमी. दूर लेकर भागे और इसके बाद बम को फेंक दिया। उनकी इस सूझबूझ से 500 से ज्यादा लोगों की जान बच गई।
अभिषेक ने बताया कि मेरा लक्ष्य सभी बच्चों को सुरक्षित करना था, बम ले जाते समय थोड़ा डर भी लगा। लेकिन फिर भी मन में एक खुशी थी कि अगर मुझे कुछ होता है तो मैं इतने लोगों की जान बचा लूंगा। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं बस बम को रिहायशी इलाके से लेकर दूर भागता रहा और मुझे इसमें कामयाबी मिली।
बच्चों और लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें एक तरीका सूझा और वह था कि बम को रिहायशी इलाके से उठाकर कहीं दूर-दराज में जाकर फेंका जाए। इसके बाद उन्होंने बम उठाया और भागना शुरू कर दिया और बम को दूर जाकर फेंक दिया।