मिसाइल मैन से नाम से मशहूर अब्दुल कलाम ने जब तात्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को हॉटलाइन पर कहा बुद्ध फिर मुस्कराए। इस संदेश के बाद वाजपेयी ने राहत की सांस ली। फिर दुनिया ने भारत की ताकत को जाना।
दुनिया ये जानकर हैरान रह गई कि आखिर भारत ने कैसे परमाणु परीक्षण कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी? आज इस खास दिन की याद इसलिए आई है क्योंकि आज के दिन ही यानि 11 मई 1998 को टीम अब्दुल कलाम ने परमाणु टेस्ट किया था और दुनिया में भारत को एक शक्ति के तौर पर स्थापित किया था।
साल 1998 में हुए परमाणु परीक्षणों की तैयारी कई सालों से चल रही थी। परीक्षण से पहले 11 दिनों तक ऑपरेशन शक्ति को अंजाम दिया गया था। इसके कोड अल्फा, ब्रावो, चार्ली की कलाम के अलावा किसी को जानकारी नहीं थी।
ऑपरेशन शक्ति को एक नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया। कलाम की टीम पूरे ऑपरेशन के दौरान सेना की वर्दी में थी और उनके नाम भी सेना के अफसर के थे, मानो को रामलीला का मंचन किया जा रहा हो।