पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार से दो दिवसीय दिल्ली दौरा शुऱू हो रहा है। इन दो दिनों में नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के साथ-साथ गांधी जी पर बनी समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार आज से दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। कल पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने गांधी जी से संबंधित कमिटी की बैठक कल बुलाई है जिसमें मुख्यमत्री नीतीश कुमार के साथ कई राज्यों के सीएम भी रहेंगे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री दिल्ली में ही बिहार भवन के नए भवन के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के विवादास्पद बयान के बाद पहली बार नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर भी बातचीत होने की संभावना जतायी जा रही है।