कुलभूषण मामले में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। पीएम ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन बात की है। पीएम ने वकील हरीश साल्वे और उनकी टीम की भी सराहना की है।
कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुश हैं।
सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा- इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला कुलभूषण जाधव के परिवार और भारत के लोगों के लिए बड़ी राहत है।
सुषमा ने अपने एक और ट्वीट में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को शुक्रिया कहा।
अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले से भारत की जीत हुई है। रोहतगी ने ये आशा जताई है कि कोर्ट का अंतिम निर्णय भी भारत के पक्ष में आए जिससे जाधव दोबारा घर लौट सके।
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत को जीत हासिल हुई है। कोर्ट ने पाकिस्तान को झटका देते हुए जाधव की फांसी पर अंतिम फैसले तक रोक लगाई है।
साथ ही कोर्ट ने कहा कि भारत को इस मामले में काउंसलर एक्सेस नहीं दिया जाना गलत है। अब पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की सुरक्षा को सुनिश्चित करे।