लोकसभा चुनाव 2019 की वोटों की गिनती चल रही है। रूझानो में बीजेपी आगे दिख रही है और इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने घर से बाहर निकलर सबको धन्यवाद किया। हीराबेन के आने के बाद पीएम मोदी के नाम के नारे लगने लगे। इस दौरान हीराबेन काफी खुश नजर आईं।

बता दें कि सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव रुझानों में मोदी लहर स्पष्ट नजर आ
रही है। दोपहर 12 बजे तक 542 सीटों के रुझान आ चुके हैं। चुनाव आयोग के
अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में अपने बल पर 339 सीटों पर बढ़त
के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और
यह पार्टी अब तक केवल 87 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

रुझानों से झूमा शेयर बाजार, Sensex 40 हजार के पार
शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलते देख सेंसेक्स 40000 के लेवल को पार कर गया। सेंसेक्स 893 अंकों की तेजी के बाद 40,003 पर कारोबार कर रहा है। पहली बार सेंसेक्स ने 40000 के लेवल को पार किया है। निफ्टी पहली बार 12000 के लेवल को पार कर गया। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में 1 फीसदी की तेजी नजर आई।
Sources:-Hindustan