PM नरेंद्र मोदी और प्रणब मुखर्जी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में ‘प्रेसिडेंट ए स्टेट्समैन’ बुक लॉन्च की।
इस मौके पर PM मोदी ने कहा- “मुझे प्रणब दा की उंगली पकड़कर चलने जैसी कोशिश से काफी मदद मिली। पिछले तीन साल में राष्ट्रपति जी से एक भी मुलाकात ऐसी नहीं रही, जिसमें उन्होंने पिता की तरह मुझे न समझाया हो।
मेरे चुनाव कैम्पेन के वक्त वो कहते थे कि भाई हार-जीत तो चलती रहती है। थोड़ा सा अपनी सेहत का भी ख्याल रखा करो।
मोदी ने कहा- “हमें सामान्य से दिखने वाले राष्ट्रपति देखे हैं, लेकिन जब फोटोज के रूप में एक किताब छपती है तो हमें पता चलता है कि मेरे देश के राष्ट्रपति (प्रणब मुखर्जी) एक बालक की तरह हंसते हैं। चाहे किसी देश का बड़े से बड़ा राष्ट्रप्रमुख ही क्यों ना आए।
उस तस्वीर को देखकर पता चलता है कि हमारे राष्ट्रपति का आत्मविश्वास कितना मजबूत है। हमें गर्व होता है। राष्ट्रपति के अंदर भी एक इंसान होता है। ये चीजें कैमरा से पता चलती हैं। जब महात्मा गांधी थे, तब शायद इतने कैमरा नहीं थे लेकिन गांधी की दो तस्वीरे।