पीएम मोदी ने एक्सेप्ट किया विराट का चैलेंज, कहा- जल्द जारी करूंगा वीडियो

राष्ट्रीय खबरें

पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई चुनौती दे यह सुनकर थोड़ा अजीब लगता है कि लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री को एक चैलेंज दिया है जिसे पीएम ने कबूल कर लिया है। प्रधानमंत्री ने विराट के चैलेंज का जवाब देते हुए ट्वीट किया है और लिखा है के मैं जल्द अपना वीडियो शेयर करूंगा।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हाल ही में टि्वटर पर फिटनेस चैलेंज दिया था। उन्होंने पुशअप्स करते हुए अपना वीडियो हैशटैग हमफिटतोइंडियाफिट कैंपेन के साथ अपलोड किया था। उन्होंने अपने इस ट्वीट में विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को टैग करते हुए चैंलेज किया था।

केंद्रीय मंत्री के इस चैलेंज को पूरा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने अपना पुशअप्स करते हुए वीडियो अपलोड किया और साथ ही सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज दे दिया। इसके अलावा उन्होंने यह चैलेंज अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी को भी दिया था।

उनका चैलेंज प्रधानमंत्री ने कबूल कर लिया है और ट्वीट में लिखा है ‘चैलेंज एक्सेप्टेड विराट, जल्द में अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोग करूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *