पीएम मोदी इजरायल दौरे पर हैं। आपको बता दें कि जिस होटल को पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है उस जगह देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ठहरे हुए हैं।
70 साल में पहली बार भारत को ऐसा कोई नेता है जो इजरायल की यात्रा पर गया है। इजरायल के सबसे सुरक्षित जगह का नाम किंग डेविड होटल है। किंग डेविड अपने नाम से प्रसिद्ध है। इस होटल के जिस सुईट में पीएम मोदी रुके हैं उसको दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है।
इजरायल के पीएम नेतन्याहू का कहना है कि जो पीएम मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेताओं में से एक हैं उन्हें हर तरह कि सुविधाएं मिलनी चाहिए। मैं दुनिया के महान नेता की सेवा में कोई कमी नहीं रखा सकता फिर ऐसे में उनकी सुरक्षा सर्वोपरी है।
ये एक ऐसा होटल है जहां बम धमाका, रासायनिक हमला तो दूर कोई चिड़िया भी पर नहीं मार सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, अगर किसी ने इस होटल को बम से उड़ा भी दिया तो पीएम मोदी का सुईट उस धमाके से बच जाएगा। यानी होटल से खुद ब खुद वह सुईट अलग हो जाएगा।
यह एक ऐसा होटल है जहां बड़े से बड़े नेता रुकते हैं। इस होटल में बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप तक रुक चुके हैं। इस होटल में 110 कमरे भारतीय डेलीगेशन के लिए बुक हैं। इस होटल में सारी खाने की चीजें पीएम मोदी के मनपसंद की बनी। यहां उनकी छोटी सी छोटी बातों का ध्यान रखा गया।