प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 26 अगस्त को बिहार यात्रा के दौरान राज्य सरकार बाढ़ राहत पैकेज की मांग करेगी। इसके लिए कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, पशु मत्स्य संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग ने ब्योरा तैयार किया है।
बाढ़ से फसलों के अलावा आधारभूत संरचना खास कर सड़क, पुल और पुलिया को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
पीएम शनिवार की सुबह 11 बजे दिल्ली से वायु सेना के विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे तक वे कटिहार, किशनगंज, अररिया पूर्णिया सहित राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
प्रधानमंत्री के पटना लौटने पर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे।
वहां से मोदी सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष पहुंचेंगे। वहां बाढ़ के मुद्दे पर सीएम, डिप्टी सीएम और अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार उनसे बाढ़ राहत के लिए सहायता राशि की मांग करेगी।
बैठक के बाद मोदी 1, अणे मार्ग पहुंचेंगे। वहां सीएम ने उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया है। पीएम अपराह्न तीन बजे दिल्ली लौट जाएंगे।