पटना: सोमवार 20 नवंबर की शाम से बिहार के अंडरवर्ल्ड में बहुत तेज कानाफूसी है . कानों-कान बढ़ रही खबर में बताया जा रहा है कि मोकामा के दबंग विधायक अनंत सिंह को मार देने की विरोधियों की प्लानिंग अंतिम समय में पंक्चर हो गई है . अनंत सिंह को मोकामा भ्रमण के दौरान ही बम से मार देना था . पर, इसके पहले ही बम विस्फोट कर गया और बम से अटैक करने वाला हमलावर मारा गया . पहचान नहीं हुई है . बम फटने का शिकार बना दूसरा अपराधी कहां भागा है,अभी किसी को पता नहीं चल पाया है .
अंडरवर्ल्ड की चर्चा को मानें तो अनंत सिंह को मारने के लिए नक्सलियों के गुरिल्ला अटैक की तरह तैयारी चल रही थी . कुछ भी नहीं बचना था . विधायक अनंत सिंह अभी मोकामा के दौरे पर हैं . आगे कई दिनों का कार्यक्रम है . जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भी अनंत सिंह को सतर्क रहने को कहा है . वैसे भी अनंत सिंह पहले से सुरक्षा के कड़े घेरे में रहते हैं .
अनंत सिंह को मारने के लिए पहले भी कई बार अटैक हुए हैं . एके – 47 से भी गोलियां चलाई गई है . बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के खात्मे के लिए अभी उनके सारे दुश्मन एक साथ हो गए हैं .