पीयूष ने कोरिया में वर्ल्ड ताईक्वांडो में जीता गोल्ड, जिले में जश्न का माहौल

जानकारी प्रेरणादायक

गिद्धौर के रहने वाले पीयूष कुमार सिंह ने दक्षिण कोरिया के गंगवोन चुंचिईयोन में आयोजित हुए वर्ल्ड ताइक्वांडो कल्चरल फेस्टिवल-2023 में स्वर्ण पदक जीता है. जिसके बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. पीयूष कुमार सिंह ने दक्षिण कोरिया के गंगवोन चुंचिईयोन में आयोजित हुए 5वें नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता के जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है और जमुई सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. पीयूष गिद्धौर के वार्ड नंबर-1 के निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र हैं और इन्होंने दक्षिण कोरिया के गंगवोन चुंचिईयोन में बीते 24 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहे वर्ल्ड ताइक्वांडो कल्चरल फेस्टिवल में हिस्सा लिया था.

पीयूष कुमार सिंह गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या-1 निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र हैं और पिछले कई साल से कराटे और मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पीयूष ने कहा कि उनकी ख्वाहिश ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने की है. वहीं, इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. इसके पहले भी पियूष कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक हासिल कर चुके हैं और इस बार उनका चयन वर्ल्ड ताइक्वांडो कल्चरल फेस्टिवल के लिए किया गया था. जिसमें उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

गोल्ड मेडल जीतने पर गांव में है जश्न का माहौल
पीयूष कुमार सिंह की सफलता के बाद उनके गांव गिद्धौर में जश्न का माहौल है. लोग उनकी सफलता पर खुशियां मना रहे हैं. गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर-1 में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पीयूष के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में मिक्स मार्शल आर्ट को लेकर आयोजित हुई एक विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के युवक ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद अब पीयूष ने उसी प्रदर्शन को दोहराते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है. उनकी सफलता से पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *