पिता की मौत से नेशनल प्लेयर का टूटा दिल, मजबूरी में बना किसान, अब इस बिजनेस से बनाई पहचान

खबरें बिहार की जानकारी

 बचपन का शौक अगर आपको मजबूरी में शुरू करना पड़े तो इसको पूरे मजबूती से लोग करते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं श्रीनिवास कुमार. श्रीनिवास कुमार एक नेशनल एथलीट से किसान बने हैं. वो भी मजबूरी में. पिता के देहांत के बाद इनको खेल को छोड़ कर इधर रुख करना पड़ा. आज इनकी नर्सरी में 50 हजार से ज्यादा फूल और पौधे हैं. इसकी डिमांड भी काफी है. नर्सरी के व्यवसाय से उन्हें महीने में 30 हजार रुपये से अधिक आमदनी हो जाती है. युवाओं को इन्होंने सलाह दी है.

पिता के देहांत के बाद छोड़ी एथलेटिक्स

हम बात कर रहे हैं बोधगया प्रखंड क्षेत्र के बगदाहा गांव के रहने वाले किसान श्रीनिवास कुमार की. श्रीनिवास कुमार एक नेशनल एथलीट भी रह चुके हैं. वह इसी में अपना करियर बनाने की सोच रहे थे लेकिन अचानक उनके पिताजी के देहांत के बाद इन्होंने एथलेटिक्स छोड़कर अपने गांव आ गए. फिर खेती किसानी से जुड़ गए. खेती किसानी जोड़ने के बाद इन्होंने वर्मी कंपोस्ट का व्यवसाय शुरू किया. उसके बाद कई लोगों ने इन्हें नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने का सुझाव दिया.

नर्सरी में 50 हजार से अधिक विभिन्न फूलों के पौधे

लोगों की सलाह पर इन्होंने फूलों की नर्सरी शुरू की और आज उनके पास गेंदा, गुलाब और गुड़हल समेत कई वैरायटी के फूल मौजूद हैं. इनके नर्सरी में 50 हजार से अधिक विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए हैं. इसकी डिमांड बोधगया में बड़े पैमाने पर हो रही है. फूलों के नर्सरी से श्रीनिवास कुमार को महीने में लगभग 30 हजार रुपए तक की बचत भी हो जाती है. आने वाले दिनों में इस नर्सरी को और बढ़ाने की योजना है. इसमें और भी प्रजाति के फूल तैयार किए जाएंगे.

कम लागत में है बेहतर मुनाफा

लोकल 18 से बात करते हुए श्रीनिवास बताते हैं कि बचपन से ही बागवानी का शौक था. अपने घर के छत पर विभिन्न तरह के फूल और पौधे लगाते रहते थे. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट बनना चाहता था. बिहार राज्य के लिए कई बार नेशनल के लिए रिप्रेजेंट भी किया, लेकिन पिताजी के देहांत के बाद एथलेटिक्स को छोड़ना पड़ा. खेती किसानी से जुड़ गए. इन्होंने बताया कि वह इंटीग्रेटेड फ्लावर पर काम कर रहे हैं और इससे अच्छी आमदनी भी हो जाती है. इन्होंने आने वाले जनरेशन के लिए सलाह देते हुए बताया कि नर्सरी का व्यवसाय बेहद कम लागत और जगह में करके बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *