पहला शाही स्नान 29 जुलाई को, स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग, जानें क्या है विशेष व्यवस्था

आस्था जानकारी

नालंदा के राजकीय राजगीर मलमास मेला में चार शाही स्नान की तिथि निर्धारित है. जिसका पहला शाही स्नान 29 जुलाई को निर्धारित है. इसके अलावा 1 अगस्त, 12 और 16 अगस्त को शाही स्नान होगा. शाही स्नान में बड़ी संख्या में साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं का आगमन होता है.इस अवसर पर विशेष तैयारी की गई है.

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफ़िंग गुरुवार को किया. अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

जिलाधिकारी ने दिए यह निर्देश


डीएम ने आपदा मित्रों के बीच टी-शर्ट वितरण किए. ब्रह्मकुण्ड से तेजी से श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में सहायता के लिए आपदा मित्र मानव श्रृंखला बनाकर कार्य करेंगे. ब्रह्मकुण्ड परिसर में प्रवेश के लिए ब्रह्मकुण्ड के उत्तर एवं दक्षिण, दोनों तरफ से प्रवेश की सुविधा होगी. इसके लिए दक्षिण दिशा में भी सड़क के किनारे बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. सभी पदाधिकारियों को मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया है.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ब्रह्मकुण्ड परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *