पेट्रोल-डीजल के दामों में अतिरिक्त कटौती करने वाला पहला राज्य बन गया है गुजरात। बता दें कि गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी है।
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पिछले बुधवार को ही कह दिया था कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट दरों में कटौती करेगी। इसी सिलसिले में आज (मंगलवार) वैट में कटौती कर दी।
गुजरात सरकार राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में 4 फीसदी की कटौती कर रही है। इसके बाद गुजरात में पेट्रोल की कीमतों में 2.93 रुपये जबकि डीजल में 2.72 रुपये प्रति लीटर कटौती हो जाएगी।
इसी के साथ ऐसी खबरें भी हैं कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती कर सकते हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल के दामों 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक घट सकते हैं।