ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में जानकर भी आप अनजान रह जाते हैं। इसीलिए शायद आपको इस बारे में भी जानकारी ना हो कि हमारे देश के पेट्रोल पंपों पर ये चीजें फ्री में मिलती हैं। हालांकि पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और ऑयल कंपनियां समय-समय पर इसकी जानकारी देती रही हैं, लेकिन फिर भी कई बार लोग इन बातों से अनजान रह जाते हैं।
जानें वें 5 सुविधाएं
हवा चेक कराने की सुविधा:
पेट्रोल पंप पर हवा चेक कराने का अक्सर पैसा ले लिया जाता है, लेकिन यह सेवा एक दम मुफ्त होती है।
इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा:
अगर आपको इमरजेंसी में फोन करना है तो एक फ्री कॉल की सुविधा पेट्रोल पंप पर मिलती है।
शौचालय सुविधा:
शौचालय की व्यवस्था ग्राहक को फ्री में मिलती है। इसके लिए ग्राहक से पैसे नहीं लिए जा सकते हैं।
फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा:
हर पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स होना जरूरी है, जरूरत पड़ने पर आप फ्री में यह सुविधा ले सकते हैं।