मंगलवार को पटना में पेट्रोल की कीमत 74.71 रुपए है। वहीं मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 79.41 रुपए और दिल्ली में 70.30 रुपए प्रति लीटर हो गई। यह तीन साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1 अगस्त 2014 को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.60 रुपए और 15 अगस्त 2014 को दिल्ली में 70.33 रुपए थी।
पेट्रोल-डीजल के दाम इस साल 16 जून से रोजाना तय किए जा रहे हैं। तब से इनके दाम 7% से ज्यादा बढ़ चुके हैं। हाल ही पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि रोजाना दाम तय करने की व्यवस्था जारी रहेगी, ताकि क्रूड के दाम में मामूली कमी का भी फायदा लोगों को मिले।
खुदरा कीमतें भले तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हों, लेकिन इस दौरान कच्चे तेल का भारतीय बास्केट 45% से ज्यादा सस्ता हुआ है। अगस्त 2014 में क्रूड का भाव 6,291.91 रुपए प्रति बैरल था, अब यह 3,424.94 रुपए है। भारतीय बास्केट में दुबई और ओमान के ‘सावर ग्रेड’ की 73% हिस्सेदारी होती है। बाकी हिस्सा ‘स्वीट ग्रेड’ के ब्रेंट क्रूड का है। एक बैरल 159 लीटर के बराबर होता है।