Patna: बिहार की काफी चर्चित आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह (IPS Lipi Singh) एक बार फिर से चर्चा में हैं. अनुराग पोद्दार हत्या के मामले में मुंगेर के पूर्व पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, उनके करीबी कृष्ण कुमार और प्रतिमा विसर्जन लाठी-गोलीकांड के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को गुरूवार को एनसीपी नेता संजय केशरी के नेतृत्व में जेल भरो अभियान कार्यक्रम किया गया.

अभियान के तहत गिरफ्तारी देने एसपी कार्यालय पहुंचे एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी सहित आठ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर आदर्श थाना जमालपुर में रखा. बाद में देर शाम सभी आन्दोलनकारियों को पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया गया.

एनसीपी कार्यकर्ता लिपि सिंह को गिरफ्तार करो, कृष्णा कुमार अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं जवाब दो, यह सरकार हमसे डरती है पुलिस को आगे करती है सहित अन्य नारे लगाते हुए आन्दोलनकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.

जहां पूर्व से तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसमें संजय केशरी के साथ आजाद शर्मा, मोनू सिन्हा, प्रमोद शर्मा, किरण देवी, बेबी देवी, सोनी सिन्हा एवं शोभा देवी शामिल थे. बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग के बाद एसपी लिपि सिंह को हटा दिया गया था.
Source: Samastipur Live