बिहार में पटना-गया रेलखंड के पुनपुन रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह चलती ट्रेन से गिरने पर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों आपस में दोस्त थे। वे ट्रेन के गेट के पास पायदान पर बैठकर सफर कर रहे थे। झटका लगने पर उनका संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर पड़े
सूचना के बाद तारेगना जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी दोनों शवों की शिनाख्त में जुटी है।
बताया गया है कि दोनों ट्रेन के पायदान पर बैठे थे। पुनपुन रेलवे स्टेशन के पास तेज झटका लगने के बाद दोनों असंतुलित हो गए। पायदान से गिरने के बाद दोनों रेलवे लाइन किनारे मौजूद खंभे से टकराकर नीचे गिर पड़े। दोनों का सिर फट गया, जिसके चलते मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दोनों मृतक कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। दोनों किस ट्रेन से गिरे यह भी पता चलना बाकी है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।