दो छात्रा समेत 18 छात्रों ने पटवाटोली में मारी बाजी
मानपुर| जेईई मेन के बाद एडवांस के नतीजे सामने आ गए। मानपुर के छात्रों ने एक बार फिर दम दिखाया। इस बार मानपुर से 20 लड़कों में दो लड़की समेत 18 लड़कों ने पटवाटोली से सफलता प्राप्त किया।
जेईई एडवांस में पेपर एक व पेपर दो की परीक्षा 21 मई को आयोजित हुई थी।