पटवा टोली में 20 विद्यार्थी सफल रहे हैं जिसमें 18 छात्र और दो छात्राएं हैं। इसमें सन्नी कुमार का ओबीसी रैंक 284 है। पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद के मार्गदर्शन में संचालित मगध सुपर-30 के पांच छात्र व एक छात्रा ने सफलता प्राप्त की है। इस संस्थान के सत्र 2015-17 के बारह छात्र-छात्राएं जेईई मेंस में सफल रहे थे। संयोजिका गीता कुमारी ने बताया कि जेईई एडवांस में यहां के अंकुश कुमार का सामान्य रैंक 9015, राजन कुमार 10976 (सामान्य), श्रवण कुमार 7327 (ओबीसी), संदीप कुमार 7483 (ओबीसी), अमित कुमार 8065 (ओबीसी) और स्वाति कुमारी को 3184 (अनुसूचित जाति) रैंक मिला है। समाज के लिए, समाज के द्वारा वर्ष 2008 से मगध सुपर-30 का संचालन किया जा रहा है।
शिवम क्लासेज के 50 विद्यार्थियों को मिली है
सफलता गोदावरी रोड स्थित शिवम क्लासेज के 50 विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में सफलता मिली है। इस संस्थान के मनजीत कुमार, गोपी कुमार, कृष्णा कुमार, अमर कुमार, रंजन कुमार, बबलू कुमार, हर्ष सिन्हा, विनीत कुमार, रोहित कुमार, प्रवण कुमार, आदित्य सिंह, रॉकी कुमार, सन्नी कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, चंद्रगुप्त मौर्या, पोरतिया रानी, सुमीत कुमार, हरिहंत बारजात्या, सुमीत राज, दिवाकर रंजन, रितु रिमझिम, नमीत कुमार, दीपक मुर्मू, रौशन कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। संस्थान के निदेशक बालकिशन प्रसाद ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।