जल्द शुरू होगा पटना का नया बस टर्मिनल, डिप्टी CM ने बुलायी अधिकारियों की समीक्षा बैठक

खबरें बिहार की

Patna: राजधानी के बैरिया में बना नया बस टर्मिनल जल्द शुरू होगा. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने टर्मिनल जल्द शुरू करने को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलायी है. दरअसल चुनाव से पहले बस टर्मिनल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. चुनाव खत्म हो चुका है और अब जल्द से जल्द टर्मिनल को शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है.

पटना के बैरिया में बना इंटर स्टेट बस टर्मिनल जल्द शुरू होने जा रहा है. बस टर्मिनल को शुरु करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम जारी है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सितंबर महीने में बस टर्मिनल के एक बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. टर्मिनल में दौ और बिल्डिंग हैं जिसपर काम लगातार चल रहा है. बस टर्मिनल के सामने छह लेन की सड़क का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है.

गुजरात की तर्ज पर इस नये बस टर्मिनल का निर्माण कराया गया है. 302 करोड़ की लागत से नया बस टर्मिनल बनकर तैयार हुआ है. 25 एकड़ में ये बस टर्मिनल फैला है. यहां एक साथ 4 सौ बसें लग सकती हैं. डेढ़ लाख यात्री प्रतिदिन यहां बस पकड़ सकेंगे. बस टर्मिनल के अंदर जाने के लिए एलवेटेड रोड का निर्माण कराया गया है. यात्री अपने कैब या गाड़ी से सीधे बस टर्मिनल के अंदर जा सकेंगे.

बस स्टैंड को नयी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. बस स्टैंड में मल्टीप्लेक्स रेस्टूरेंट मॉल की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. टर्मिनल में यात्रियों के लिए बस का इंतजार करना अब बोरिंग नहीं बल्कि आनंददायक होगा. हालांकि अभी इसपर निर्माण कार्य चल रहा है.

बस टर्मिनल के शुरू होने में हो रहे विलंब पर बिहार सरकार भी चिंतित है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि वो जल्द अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. नये बस टर्मिनल का निर्माण जनता की सुविधा के लिए हुआ है और जल्द उसे जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Source: Zee Bihar Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *