Patna: राजधानी पटना का मोइनुल हक स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास शानदार स्टेडियम बनाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है आपको बता दूं कि पटना के राजेंद्र नगर में स्थित मोइनुल हक स्टेडियम वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम के रूप में इसे विकसित किया जाएगा.
इसके अलावा यहाँ पर करीब 10 खेलो का भी आयोजन किया जा सकेगा दरअसल मुख्यमंत्री के समक्ष शुक्रवार को एक आने मार्केट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने मोइनुल हक स्टेडियम के रिनोवेट से संबंधित प्रोजेक्ट दिया है।
जाने क्या होगा खास राजधानी पटना के राजेंद्र नगर में स्थित मोइनुल हक स्टेडियम को रीडिवेलप करने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है जहां पर करीब करीब 10 खेलो का आयोजन होगा आपको बता दूं कि यह करीब करीब 300 करोड रुपए की लागत से इसे रिनोवेट किया जाएगा.
जहां पर आपको शानदार फाइव स्टार होटल भी इसी स्टेडियम परिसर में देखने के लिए मिलेगा इसके साथ-साथ इस वर्ल्ड क्लास मोइनुल हक स्टेडियम में पार्किंग की भी व्यवस्था स्टेडियम परिसर में ही होगा इसके साथ-साथ स्टेडियम की लंबाई और चौड़ाई ही बढ़ाया जायेगा वहीं से स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा हॉकी फुटबॉल वॉलीबॉल लॉन टेनिस एथलेटिक का भी आयोजन किया जाएगा।