पटना: चार दिनों तक चलने वाला छठ महाव्रत उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया। छठ पर्व के दौरान पटना पुलिस की मुस्तैदी काफी चुस्त-दुरुस्त रही। सुरक्षा के साथ-साथ छठ व्रतियों के मदद में भी पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हाथ बढ़ाया।
शुक्रवार की सुबह पटना एसएसपी मनु महाराज अपनी पत्नी के साथ पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर पहुंचे और छठ व्रतियों के साथ उन्होंने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की।
इस मौके पर घाट पर मौजूद लोगों में एसएसपी के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। लोग एसएसपी से सेल्फी लेने की गुहार करने लगे। मनु महाराज ने भी किसी को निराश नहीं किया और अनुरोध कर रहे लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई।
इस मौके पर उन्होंने पटना पुलिस को छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के कारण हम शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व को संपन्न करा पाए।