पटना जू में तीन दिवसीय नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस आज से, देश के 35 चिड़ियाघरों के प्रतिनिधि जुटेंगे

खबरें बिहार की जानकारी

तीन दिवसीय नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्‍फ्रेंस संजय गांधी जैविक उद्यान में शनिवार से होने जा रहा है। इसमें देश के 35 से अधिक चिड़ियाघरों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

कॉन्‍फ्रेंस का उद्घााटन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव वंदना प्रेयषी भाग लेंगी। वहीं, इस कॉन्‍फ्रेंस में देश के कई विशेषज्ञ भाग लेंगे।

चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय शुक्ला सहित भरतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी व प्राधिकरण के पूर्व सदस्य सचिव पीआर सिन्हा, डीएन सिंह भी भाग लेंगे।

डॉल्फिन मैन करेंगे जागरूक

डॉल्फिन मैन प्रो. आरके सिन्हा भी डॉल्फिन संरक्षण के बारे में जानकारी देंगे। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक पीके गुप्ता, पारिस्थितिकी निदेशक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

मुख्य समारोह के बाद सभी कार्यक्रम जू एजुकेशन हाल में होगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने उद्यान की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के पटना जू में नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्‍फ्रेंस कराने का फैसला लिया है। यह आयोजन पांच से सात अगस्त के बीच में होगा।

स्थानीय कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को किया गया आमंत्रित

उद्यान निदेशक सत्यजीत कुमार ने बताया कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस में चिड़ियाघरों के बेहतर प्रबंधन और अनुभव को साझा किया जाएगा। स्थानीय कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों और देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

गैंडा के सफल प्रजनन के कारण पटना जू में कॉन्फ्रेंस कराया जा रहा है। सभी विशेषज्ञ उद्यान में गैंडा और जिराफ के सफल प्रजनन का अध्ययन करेंगे। रविवार को राजगीर जू सफारी का भ्रमण करेंगे।

बायोलॉजिस्ट की चिड़ियाघरों में भूमिका विषय पर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य सचिव पीआर सिन्हा प्रकाश डालेंगे। डीएन सिंह इंक्लोजर के डिजाइनिंग और जू के भविष्य पर प्रकाश डालेंगे। कंजर्वेशन एंड ब्रीडिंग एशियन लॉयन पर डॉ. रियाज एम काडिवर प्रकाश डालेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *