Patna University 100th Anniversary | 14 अक्तूबर को कई विमान देर से उड़ेंगे. प्रधानमंत्री का विमान 9:10 बजे सुबह दिल्ली से उड़ कर 10:40 में पटना पहुंचेगा। इसके कारण 10.15 से लेकर 11.05 तक यहां से विमानों के उड़ने व उतरने पर रोक लगी रहेगी। पीएम के तीन बार पटना एयरपोर्ट आने- जाने के कारण दो घंटे तक विमानों का आवागमन प्रभावित होगा और 5 फ्लाइट्स के उड़ने और 5 के उतरने के समय में परिवर्तन करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूरबर को पटना विश्व्विद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार आ रहे हैं। वे राजधानी के तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज नेटवर्क सिस्टम सहित चार कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही वे बिहार के लिए अन्ये कई मेगा परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
बिहार में राजग सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा बिहार दौरा है। इस बार वे मात्र चार घंटा चालीस मिनट ही रूकेंगे। इसी दौरान पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और मोकामा भी जायेंगे।
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम
9.10 बजे दिल्ली से पटना के किये रवाना
10.40 में पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
11.00 साइंस कॉलेज, हेलिपैड
11.00 से 12.15 तक समारोह में होंगे शामिल
12.20 में पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना
1.15 में पहुंचेंगे मोकामा
1.25 : नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नेशनल हाईवे योजनाओं का शिलान्यास
2.30 : सड़क मार्ग से मोकामा से हेलिपैड के लिए रवाना
2.40 : मोकामा हेलिपैड से पटना के लिए रवाना
3.15 : बजे पटना हवाई अड्डा
3.20 : दिल्ली के लिए रवाना