दो वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, सात द्वितीय श्रेणी शयनयान और चार जनरल के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में बाडनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, मंडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, कणकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेतोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुडगांव और दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
